– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – विधायक राजेश शुक्ला ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से किच्छा में स्वीकृत एम्स के निकट मरीजों के परिजनों के लिए हॉस्टल एवं कैंटीन के निर्माण की मांग की है। इस सम्बंध में विधायक ने सीएम को पत्र भी लिखा है। साथ ही एम्स निर्माण की स्वीकृति के लिए सीएम धामी का किच्छा की जनता की ओर से आभार भी प्रकट किया।
पत्र में विधायक शुक्ला ने कहा किच्छा के प्राग फार्म की 100 एकड़ भूमि पर ऋषिकेश एम्स के सेटेलाइट केंद्र के निर्माण को स्वीकृति मिल गयी है। जिसके बाद से किच्छा व आस-पास के क्षेत्रवासियों से हर्ष की लहर है। एम्स के निर्माण से कुमायूं के सुदूर पर्वतीय जिलों तथा सटे हुए उत्तर प्रदेश के जिलों एवं नेपाल तक से मरीज लाभान्वित होंगे। ऐसे दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के परिजनों के लिए एम्स के निकट हॉस्टल एवं कैंटीन की सुविधा भी होनी चाहिए।
विधायक ने पत्र में स्वीकृत एम्स के निकट 100 कमरों का हॉस्टल व कैंटीन के निर्माण की मांग की है। विधायक ने कहा कि एम्स के बगल में हॉस्टल व कैंटीन बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी। विधायक ने सीएम से उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर इस घोषणा को करने की मांग की है।