– ऐमज़ॉन पर रिलीज़ होगी फिल्म छोरी
– अक्षय कुमार के साथ किया कॉमर्शियल एड
– क्राइम पेट्रोल सहित दर्जनों सीरियलों में किया काम

किच्छा – उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में रहने वाले प्रमुख व्यवसायी सुरेश गोयल का पुत्र सौरभ गोयल मुंबई के बॉलीवूड में अपने जलवे बिखेर रहा है। कुछ दिन पहले ही टाटा मोटर्स के एक कॉमर्शियल एड में उन्हें एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिला था। उनकी प्रतिभा की सभी तारीफ कर रहे है।
फिल्म अभिनेता सौरभ गोयल की बहुत जल्द ऐमज़ॉन पर हिन्दी फिल्म ‘छोरी’ रिलीज़ होने वाली है। इससे पहले उनकी हिंदी फिल्म ‘जामुन’ रिलीज़ हो चुकी है। अपनी प्रतिभा के दम पर सौरभ गोयल ने बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है।

वैसे सौरभ पेशे से इंजीनियर है,जब वो दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दिल्ली में थियेटर ज्वाइन किया। जहाँ उन्होंने एक्टिंग की बारीकियाँ सीखी और फिर 2008 में मुंबई का रुख किया। वहा उन्होंने सुभाष घई के फिल्म ट्रैनिंग इंसीट्यूट में दो साल तक एक्टिंग का कोर्स किया। इसके बाद उन्होंने काम की तलाश की। लेकिन मुंबई ने जाकर काम ढूंढना आसान काम नहीं था। परिवार का पूरा स्पोर्ट मिला तो सौरभ ने मुंबई में काफी स्ट्रगल किया। उनकी मेहनत रंग लाई और उनको आशुतोष गोवारिकर के एवरेस्ट नामक स्टार प्लस के टीवी शो में में काम मिल गया। जिसमे उनका किरदार सिराज अहमद नामक एक मुस्लिम युवक का था।

इसके बाद उन्हें सोनाक्षी सिन्हा की हिंदी फिल्म ‘अकीरा’ में रोल करने का मौका मिला। सौरभ गोयल ने धर्म क्षेत्र नामक सीरियल के साथ ही पाँच साथ वेब सीरीज भी की। सोनी टीवी पर आने वाले चर्चित क्राइम शो क्राइम पैट्रोल में काम किया। जिसकी कहानी उनके इर्दगिर्द रहती थी। धीरे धीरे उनकी पहचान बॉलीवुड में बढ़ने लगी थी।
‘इंडिया नज़र’ से विशेष बातचीत में सौरभ गोयल ने बताया कि बहुत जल्द ही उन्ही हिंदी फीचर फिल्म ऐमज़ॉन पर रिलीज़ होने वाली है।इसमें वो अभिनेत्री नुश्रत भरुच्चा ‘प्यार का पंचनामा’ फेम के साथ काम कर रहे है। मीता वशिष्ट भी फ़िल्म में हैं। नुश्रत भरुच्चा, सौरभ गोयल और मीता वशिष्ट मुख्य भूमिका में हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी परिवारिक रिश्तो पर फिल्म जामुन ओटीटी प्लेटफार्म इरोज़ पर रिलीज़ हुई है। जिसमे उनके काम को काफी सरहाना मिली है। इस फिल्म में वो रघुवीर यादव के साथ काम किया है।


सौरभ गोयल ने ‘इंडिया नज़र’ को बताया कि उनकी ‘घर पे बताऊ’ हिंदी फीचर फिल्म सिंगल सूट में बनी है। जो एमएक्स प्लयेर पर रिलीज़ हो चुकी है। बाला जी फिल्म्स की वेब सीरीज़ सिटी ओफ़ ड्ड्रीम्स – होत्स्टर पर द टेस्ट केस ओटीटी पर आ चुकी है। अभी उनके कई प्रोजेक्ट है जो जल्द आने वाले है। सोनी म्युज़िक पर म्यूज़िक वीडियो भी आ रहा है।
ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में सुरेश गोयल के घर जन्मे सौरभ गोयल तीन भाई बहन है। बड़े भाई संदीप गोयल पिता के साथ व्यवसाय में हाथ बताते है। जबकि बहन डाक्टर मीनाक्षी गोयल लन्दन में डेंटिस्ट है। इन दिनों सौरभ गोयल दिवाली मनाने घर आये हुए है।
सौरभ की माँ श्रीमती अनीता गोयल का कहना है कि उनका बेटा सौरभ काफी होनहार है,उनका आशीर्वाद हमेशा उसके साथ है कि वो बॉलीवुड में बड़ा स्टार बने और घर परिवार के साथ अपने दादा का नाम रोशन करे। जिनके मोटिवेशन से सौरभ को मुंबई जाने का मौका मिला है।