
– नीरज मेहता
गुंजी (धारचूला) इंडो चाइना बॉर्डर – पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र तहसील धारचूला के लगभग 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी में प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिवोत्सव के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में केद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की। वो सेना के हैलीकॉप्टर से गुंजी पहुंचे थे।

आप को बता दे कि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा शिवोत्सव आयोजन की नई पहल की गई है। जहाँ शिवोत्सव का आयोजन किया गया था वो देश का अंतिम नहीं पहला गांव है। जो इंडो चाइना बॉर्डर पर है। यहां से होकर ही तीर्थ यात्री आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा के लिये जाते है। यह काफी दुर्गम क्षेत्र है।

इससे पूर्व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री द्वारा गुंजी के मनेला में आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत 75 तिरंगा के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। जिसमें 75 राष्ट्रीय ध्वज तथा 75 जवानो के अलावा सेना,एसएसबी व् आईटीबीपी के जवानों ने हिस्सा लिया।