
– हाईटेक बस टर्मिनल 19 करोड़ 64 लाख की लागत से बनेग़ा– इसमें सभी आधुनिक सुविधाये मिलेंगी

किच्छा – उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा विधानसभा क्षेत्र में आज विधायक राजेश शुक्ला ने खुरपिया फार्म में बनने वाले हाईटेक बस टर्मिनल का भूमि पूजन किया। यह हाई टेक बस टर्मिनल सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। इसका निर्माण प्रस्तावित इंटरनेशनल हवाई अड्डे को ध्यान में रख कर किया जा रहा है।
विधायक राजेश शुक्ला का कहना है कि इस निर्माणधीन हाई टेक बस टर्मिनल के निर्माण के लिये 19 करोड़ रूपये की राशि जारी कर दी गई। इसकी बिल्डिंग मल्टीस्टोरी होगी, जहाँ यात्रियों के रुकने की व्यवस्था भी होगी। यहाँ से अंतर्राजीय बसों का संचालन होगा। जिससे यात्रियों को दूसरे राज्यों में आने जाने की सुविधा मिलेगी। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधायक राजेश शुक्ला ने खुरपिया फ़ार्म की भूमि पर बन रहे हाई टेक बस टर्मिनल का भूमि पूजन किया गया।
राजेश शुक्ला,विधायक
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि नगर और आसपास के क्षेत्र के निवासियों के लिये बहुत बड़ा उपहार है। किच्छा में विकास के नये सोपान खुल रहे है,यह विकास की तरफ बढ़ता एक और कदम है। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब कुछ आपके प्यार और आर्शीवाद से ही संभव हुआ है।
आपको बता दें अत्याधुनिक तकनीक से हाई टेक बस टर्मिनल का निर्माण होगा। यहाँ बसों की पार्किंग और यात्री विश्रामालय,गेस्ट हाउस, ड्रॉरमेट्री, दुकानो का निर्माण भी होगा ताकि किसी यात्री को कोई असुविधा न हो। भाजपा की डबल इंजन सरकार विकास के नये नये आयाम खोल रही है।
इस दौरान डीएलडीए उपाध्यक्ष हरीशचंद्र कांडपाल,सचिव नागेंद्र सिंह नबियाल,अधिशासी अभियंता विजय माथुर ,नगर अध्यक्ष विवेक राय,सैयद इफ्तिखार खान,गगन पंत,मनीष शुक्ला आदि मौजूद थे।