
– वेद प्रकाश यादव
किच्छा – उत्तराखंड मे आई प्रकृति आपदा के बाद से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर कैबिनेट मंत्री हो या फिर जनप्रतिनिधि सभी एक्शन मोड पर नजर आ रहे है,ऊधम सिंह नगर जिले के दौरे पर पहुचें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सितारगंज, खटीमा एवं नानकमत्ता विधानसभा का दौरा किया। तो वही दूसरी तरफ जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद सरस्वती ने रूद्रपुर एवं किच्छा विधानसभा पहुचकर बाढग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते हुए बाढ पीडितों से मुलाकात कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
स्वामी यतिश्वरानंद सरस्वती,ऊधम सिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री
किच्छा विधानसभा पहुचकर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद सरस्वती ने नगर पालिका क्षेत्र बंडिया स्थित क्षतिग्रस्त रपटा पुल का निरीक्षण करने के बाद मंगलवार देर रात्रि नदी की चपेट मे आने से लापता हुए कुंदन पुत्र रमेश राम निवासी अल्मोड़ा के परिजनों से एनडीआरएफ की टीम की मदद से नदी पार करके मुलाकात करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। ऊधम सिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि प्रकृति आपदा आने के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व हमारी पूरी टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही है और आपदा से ग्रस्ति लोगों तक जरूरी सुविधाएं पहुचाई जा रही है और संबधित अधिकारियों को भी त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये है।

उन्होंने लापता युवक के परिजनों से मुलाकात करते हुए आश्वासन दिया कि जब तक आपका बेटा नही मिल जाता है, तब तक एनडीआरएफ की टीम यहां रहकर उसको ढूंढने का प्रयास करेगी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला, एसडीएम कस्तुभ मिश्र एवं भाजपा जिला महामंत्री विवेक सक्सेना मौजूद थे।