
रूद्रपुर – पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्य तिथि पर आज जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंडित तिवारी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान सिडकुल का नाम पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा पर कांग्रेसियों ने हर्ष भी व्यक्त किया।
कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा के नेतृत्व में जुटे कांग्रेसियों ने जन्म दिन और पुण्य तिथि पर पंडित तिवारी को नमन किया और उनके द्वारा कराये गये विकास कार्यो को भी याद किया।
इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में पंडित तिवारी ने जो योगदान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज सिडकुल में लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जो आर्थिक लाभ मिल रहा है, उसका श्रेय पंडित तिवारी को ही जाता है। विशेष रूप से तराई के औद्योगिक विकास में पंडित तिवारी की अहम भूमिका रही है।
श्री गावा ने कहा कि पंडित तिवारी द्वारा जारी विकास यात्रा अनवरत रूप से चलती रहनी चाहिए और हमें उनकी सबको साथ लेकर चलने वाली परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। श्री गावा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 नारायण दत्त तिवारी को देवभूमि उत्तराखण्ड की नींव रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था तथा उनके द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की जो मजबूत नीव रखी गई उस पर आज एक इमारत खड़ी हो पाई है।
उन्होंने कहा नारायण दत्त तिवारी के मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य में विभागों का ढांचा तैयार कर विकास की बुनियाद डाली तथा 900 करोड़ की वार्षिक योजना का आकार बढ़ाकर 5000 करोड़ तक पहुंचाया।
गावा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एनडी तिवारी के नाम पर सिडकुल का नाम रखने की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए सीएम का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि विकास पुरूष पंडित नारायण दत्त तिवारी ने दलगत भावना से उपर उठकर हमेशा प्रदेश के विकास के लिए काम किया। इसी लिए कांग्रेस ही नहीं बल्कि अन्य दलों के लोग भी उन्हें अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं।
कांग्रेस कामगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि पंडित एनडी तिवारी ने उत्तराखण्ड को देश ही नहीं बल्कि विश्व में नई पहचान दिलाई। उनके प्रयासों से ही सिडकुल विकसित हुआ। उन्होंने राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर राज्य के बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार सृजन करने का काम किया।
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राजनीति में दशकों तक पहाड़ का प्रतिनिधित्व करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड को उंचाईयों तक ले जाने का काम किया। यहां की जनता उन्हें कभी भुला नहीं सकती है पंडित नारायण दत्त तिवारी को विकास पुरुष ऐसे ही नहीं कहा जाता है । तिवारी जैसा व्यत्तिफत्व अब शायद ही कोई होगा।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिल्पी अरोरा,प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरू,कामगार प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.शर्मा, निगम पार्षद मोहन खेड़ा, जिला महामंत्री पवन वर्मा, पुरुषोत्तम अरोरा,अंशुल वर्मा,पूर्व जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश दुबे, कामेश्वर सिंह जेटली सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।