

रुद्रपुर – ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने अच्छी पहल करते हुए पुलिस कार्यालय में आपसी सामंजस्य व सौहार्द बनाये रखने के लिये सिख समुदाय गोष्ठी आयोजित की। जिसमे उनके विचारो को सुना शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत तत्व भड़काऊ कार्य कर सकते है। इससे सावधान रहे और सचेत रहे। साथ ही कोई गलत पोस्ट न करे और न ही शेयर करे। जिले में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शनों को कानून के दायरे में किए जाने तथा उन्हें उग्र ना होने देना की अपील की।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में कोई भी खबर को प्रचारित करने से पूर्व उसकी गम्भीरता का आकलन किया जाना ज़रूरी है। किसी भी घटना को गलत तरीके से प्रचार प्रसार को समर्थन न करे और न ही सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दे।
एसएसपी ने सिख समुदाय से कहा कि आंदोलन में युवा वर्ग को पूर्व से ही सीमित दायरे में कार्यक्रम आयोजित किए जाने तथा उन्हें उसकी गंभीरता के संबंध में ज़रूर बताये जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी घटना घटित है उसपर तत्काल अपनी प्रतिक्रिया न देकर इस संबंध में पुलिस से सहयोग ले।

उक्त बैठक काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से पुलिस व सिख समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों के मध्य आपसी सामंजस्य स्थापित करने हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी निर्णय लिया गया। जिससे सूचनाओं का आदान प्रदान हो सके।