

– नीरज मेहता
धारचूला – चीन सीमा से सटे गूंजी मैं 20 व 21 अक्टूबर को होने जा रहे शिव महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान द्वारा पर्यटन आवास गृह धारचूला में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर शिव महोत्सव 2021 के आयोजन में विचार विमर्श कर चर्चा की। इसके सफल आयोजन के जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे गये है।
जिलाधिकारी डा० चौहान ने कहा कि शिवोत्सव को करायेजाने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही उसे राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने का कार्य के अतिरिक्त इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को आगे बढ़ाना है। शिवोत्सव के आयोजन से इस क्षेत्र के पर्यटन को विशेष रूप से धार्मिक पर्यटन को एक अलग पहचान मिलेगी तथा इसके बाद राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोग इस और अधिक बेहतर तरीके से पहचानेंगे. इस खूबसूरत क्षेत्र से प्रभावित होंगे, और यहाँ तक आसानी से पंहुचेंगे।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह शिवोत्सव राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति उत्पन्न करेगा। शिवोत्सव के सफल आयोजन में स्थानीय जनता की अहम भूमिका रहेगी। इस हेतु स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि शिवोत्सव को भव्य रूप से सम्पन्न तभी कराया जा सकता है, जब तक स्थानीय लोगों की अहम भूमिका एवं सहयोग नहीं होगा। शिवोत्सव में स्थानीय संस्कृति से सम्बंधित कार्यक्रमों के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिवोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएँ घुड़ सवारी वालीवाल पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, मोटर बाइकिंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।