

काशीपुर – शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने एक निजी अस्पताल में निदान आईवीऍफ़ सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जिससे महंगे इलाज के लिए क्षेत्र की जनता को दूसरे बडे शहरों के अस्पतालों में जाना पडता था। वो इलाज अब कम कीमतों पर ही काशीपुर में उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होंने का कि निदान आईवीऍफ़ के जरिए जिन दम्पत्तियों को संतान का सुख नहीं मिल पा रहा है, वो सन्तान सुख का लाभ उठा सकेंगे और वो भी आसानी के साथ सस्ती कीमतों पर। जिसके लिए उनके क्षेत्र के निजी अस्पतालों को आधुनिक तकनीकों से जोडा जा रहा है,और बडे शहरों में जिस इलाज के लिए जाना पडता था वो नहीं जाना पडेगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर न्यूज एंकर रिचा अनिरुद्ध भी मौजूद थीं, जिन्होंने आधुनिक तकनीक से निसंतान दंपत्तियों को संतान सुख के निराकरण के लिए काशीपुर के केवीआर अस्पताल में शुरू हुई निदान आईवीऍफ़ सेवा की सराहना करते हुए इसे एक बडी उपलब्धि बताया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा के साथ ही जसपुर के विधायक आदेश चौहान और मेयर उषा चौधरी, अस्पताल के डारेक्टर के.के अग्रवाल भी मौजूद थे।