– नाहिद खान
रुद्रपुर – ‘डिजिटल युग में शिक्षा का स्तर में काफी बदलाव आये है,नित्य नए प्रयोग हो रहे है। ऐसे में बदलाव के बयार में हमे समय के साथ ही आधुनिक और डिजिटल शिक्षा के साथ अपने कदम ताल को बढ़ाना होगा। जिससे छात्रों का शैक्षिक विकास हो सके। ऐसे ही कॉन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल ने अंतर्राष्ट्रीय ‘क्रिमसन एजुकेशन’ से हाथ मिलाकर स्कूल में शिक्षा का नया आयाम दिया है। जिससे आने वाले समय में छात्रों का शिक्षा के सभी क्षेत्रों में सर्वागीण विकास होगा।’
यह विचार एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल के संस्थापक निदेशक पुनीत छाबड़ा ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल जो सीबीएसई पैटर्न आधारित है,उसकी स्थापना दस साल पहले 2012 में की गई थी। इस स्कूल को शिक्षा जगत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ ही खेल,संगीत,नाटक में भी अपना अलग स्थान बनाया है। इसी कड़ी में आज कॉन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल ने शिक्षा जगत में बड़ा कदम उठाते हुए मुंबई के क्रिमसन एजुकेशन के साथ हाथ मिलाया है। जिसकी शिक्षाविदों की टीम की मदद से स्कूल के छात्रों के साथ ही शिक्षको को भी डिजिटल शिक्षा के साथ काम करने का नया अनुभव होगा।
श्री छाबड़ा का कहना है कि देश में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के पीछे सरकार का यही उद्देश्य था कि स्कूलो के साथ ही शिक्षकों को भी बदलती परिवर्तनों के बयार से खुद को भी उसके अनुरूप ढालना होगा। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल का क्रिमसन एजुकेशन से जुड़ाव डिजिटल शिक्षा जगत की नई इबारत लिखेगा। इसमें अनुभवी शिक्षाविदों की बेहतरीन टीम है,जिन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा बोर्डो में काम किया है। क्रिमसन भारत के सात राज्यों में शिक्षा के क्षेत्रों में बढ़ता एक नाम है। कॉन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल का यह सौभाग्य है कि उत्तराखंड में उनका पहला ऐसा स्कूल है,जो खुद को नई शिक्षा नीति और डिजिटल शिक्षा से जुड़ा है। स्कूल में जल्द ही इसका बदलाव देखने को मिलेगा। कॉन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल को प्रसिद्ध शिक्षाविदों के अनुभवों,ज्ञान से शिक्षा के क्षेत्र में नई आभा बिखेरेगा। वैसे क्रिमसन देश के प्रमुख शहरों मुंबई,पुणे,बेंगलुरु,हैदराबाद,फरीदाबाद, में सीबीएसई,आईबी,कैम्ब्रिज और आईसीएसई बोर्डो से सम्वद्ध स्कूलों के साथ काम कर रहा है। शिक्षा की नई सौगात के साथ कॉन्फ्लूएंस वर्ल्ड स्कूल अब क्रिमसन एजुकेशन के साथ शिक्षा की नई उचाइयो को छूने को तैयार है।
इस अवसर पर क्रिमसन एजुकेशन के एमडी फ्रांसिस जोसेफ ने कहा कि क्रिमसन मौजूदा स्कूलों के बुनियादी ढाचों को उत्तम करने का प्रयास कर रहा है। हमारा उद्देश्य साफ़ है कि छात्रों को उच्च शिक्षा मिले जिससे उनके भविष्य के करियर को सवारने और लक्ष्य की पूर्ती हो सके। क्रिमसन भारत सहित दुबई और क़तर में 125 से अधिक स्कूलों सफलतापूर्वक स्थापित कर उनका प्रबंधन कर रहा है।
इस अवसर पर प्रेस वार्ता को डा० अशोक पांडेय,सुश्री फरज़ाना,जीबीएस प्रसाद ने भी सम्बोधित किया। इसका संचालन हुसैन दोहदवाला ने किया। स्कूल की प्रिंसपल और साक्षी छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिक्षाविदों की इस टीम के साथ स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे।