
रुद्रपुर – ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवार बीती रात से हुई लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सक्रिय है। उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना दुःख प्रकट करते हुए जिले में सभी लोगो से शांति बनाये रखने के लिये सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो सन्देश भी जारी किया गया है।
वीडियो सन्देश में एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने कहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रांतिपूर्ण पोस्ट दाल रहे है,ऐसी पोस्टो से किसान भाइयो को सावधान रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह पहले का सहयोग पहले रहा है वैसा ही सहयोग प्रदान करे।
दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जनपद लखीमपुर खीरी में अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगो की आत्माओं की शांति के लिए मैं प्रार्थना भी की है। उन्होंने कहा कि घटनाक्रम के संबंध में सोशल मीडिया पर विभिन्न स्तरों से लोग पोस्ट डाल रहे हैं। जिसमें कुछ लोग भ्रांतिपूर्ण पोस्ट डाल रहे है। उसके बहकावे में ना आए किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियों में संलिप्त ना हो, जनपद में शांति व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधियों में सम्मिलित न हो।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे अलग-अलग संदेशों पर हम लोग गहनता से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिसका पछतावा हो। उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा है कि जनपद ऊधम सिंह नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखें। जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।