– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – अखिल भारतीय राहुल गांधी बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र कुमार उर्फ बंटी पपनेजा लखीमपुर खीरी में शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर भाजपा के काफिले की एक गाड़ी किसानो पर चढ़ाने की घटना को निंदनीय बताया है।
पपनेजा ने कहा कि किसान शांतिपूर्वक तरीके से अपना आंदोलन कर रहे थे, जिस पर मंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ाकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। जिससे कई किसानों की मृत्यु हो गई है।जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार को किसानों के हितों से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि पिछले 10 माह से आंदोलन कर रहे किसानों अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है। उसके बाद उनके आंदोलन को बर्बरता पूर्वक कुचलने का प्रयास किया जा रहा है जोकि अत्यंत निंदनीय है। पपनेजा ने कहा कि भाजपा सरकार में मंत्रियों के बेटों का यह हाल है तो मंत्री किस हद तक तानाशाह होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों व आम जनता को अपनी बात तक कहने का अधिकार नहीं रह गया है। पपनेजा ने कहा कि कांग्रेस हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है व इस तानाशाही सरकार का विरोध किसानों के साथ खड़ी होकर वह डटकर मुकाबला करेगी।