– हाजी सरवर यार खां भाजपा पर बोला हमला– कांग्रेस को मज़बूत करने की हो रही है कोशिश
– इंडिया नज़र ब्यूरो
किच्छा – उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में “कांग्रेस चली गांवों की ओर” कार्यक्रम के तहत बीती रात्रि प्रवास के तहत हरिद्वार विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व प्रत्याशी किच्छा विधानसभा हाजी सरवर यार खां ग्राम पंचायत सेजना पहुंचे। जहाँ उन्होंने गाँव के प्रधान के आवास पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस को मजबूत करने पर जोर दिया।
साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला कर बोला तथा डबल इंजन की सरकार की गलत नीतियों के बारे में कड़ी आलोचना की। हालांकि पंचायत को सम्बोधित करने के बाद हाजी सरवर यार खाँ ने गांव के युवा समाजसेवी मुख्तयार अहमद के घर रात्रि खाना खाया तथा रात्रि विश्राम भी वही किया।
सभा को सम्बोधित करते हाजी सरवर यार खां ने कहा कि वर्तमान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने न सिर्फ जनता के साथ छलावा ही किया है बल्कि राज्य में पिछले साढे 4 साल में प्रदेश की भाजपा ने एक ऐसा भी कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है जिससे जनता को लाभ पहुंचा हो। प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा बद से बदहाल है, प्रदेश में पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है बेरोजगारी ओर महंगाई चरम सीमा पर है। प्रदेश में युवा बेरोजगार है सरकार युवाओं को नौकरी देने में विफल है।
हाजी सरवर यार खां ने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी जी के विचारों का विरोध करने वालो से लड़ने का एकमात्र रास्ता गांधीवादी तरीका है। इसलिए संगठित होने की जरूरत है सभी को कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ना होगा तभी देश सही दिशा में चलेगा। उन्होंने कहा कि यह आज देश चौराहे पर है भाजपा को देश की जनता की कोई परवाह नहीं है। करोना काल मे भाजपा की नाकामी देश हो नही बल्कि पूरी दुनिया ने देखी थी। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है।
पंचायत को सम्बोधित करने के बाद हाजी सरवर यार खाँ ने गांव के युवा समाजसेवी मुख्तयार अहमद के घर रात्रि खाना खाया तथा रात्रि विश्राम भी वही किया।
इस अवसर पर मुख्तयार अहमद, राशिद हुसैन, अब्दुल मजीद, अनवार हुसैन, जहूर अहमद, हाजी रहमानी मलिक, अफसर अली, सहदाव खान, इमरान हुसैन आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।