

बाजपुर – मंडी समिति सभागार में वैक्सीनेशन को लेकर उप जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों ओर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने की अपील करने के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए।
बता दे कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते बाजपुर के मंडी समिति के सभागार में उप जिला अधिकारी राकेश चंद तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ पंकज माथुर के साथ पुलिस, नगर पालिका, ब्लॉक, शिक्षा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

इस दौरान उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने लोग को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि वैक्सीन की पहली डोज लगवाने में सभी लोगों ने मिलकर सराहनीय कार्य किया है लेकिन दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने लोगो को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अपील की।