
– 9 लाख कैश के साथ सट्टा लगाने वाला गिरफ्तार– राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद पर लग रहा था सट्टा


रुद्रपुर – उत्तराखंड की रुद्रपुर पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद पर लग रहे सट्टे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से नो लाख रूपये की नकदी के साथ रंगेहाथ पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की हो,लेकिन इस सट्टा कारोबार का असली मास्टर माईंड प्रभावशाली व्यक्ति बताया जा रहा है। जिसके इशारे पर ही यह सट्टे का काला कारोबार पनप रहा था।
पुलिस का कहना है कि ए एन झा कॉलेज के साथ गेट के सामने एक गाड़ी में बैठकर आईपीएल में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। जिसपर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसके पास से 9 लाख नकद, 4 एंड्राइड मोबाइल फोन के साथ ही उस खुफिया रजिस्टर को भी जब्त किया जिसपर रुद्रपुर के उन लोगो का पूरा डाटा था,जो आईपीएल सट्टे पर सट्टा चला रहे थे।
जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने पत्रकार वार्ता में इस पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार रुद्रपुर कोतवाल विजेंद्र साह को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रामपुर रोड ए एन झा कॉलेज के गेट के सामने अपने निजी वाहन एक्सयूवी महिंद्रा की पिछली सीट पर बैठ कर आने जाने वाले लोगों को राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहा है आईपीएल मैच में सट्टा लग रहा है।
इस सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार और कोतवाल विजेंद्र साह ने फौरी कार्रवाई करते हुए मौके से एक व्यक्ति को दबोच लिया .पुलिस को उसने पूछताछ पर अपना नाम भुवनेश्वर कुमार कोहली निवासी रम्पुरा वार्ड नंबर 8 रुद्रपुर बताया। गाडी की तलाशी लेने पर उसमे 9 लाख रुपये कैश बरामद हुए और 4 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुए। साथ ही एक रजिस्टर भी बरामद हुआ जिसमें आईपीएल में सट्टा खिलाने का डाटा दर्ज था।
पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है ,इस मामले से जुड़े तीन अन्य लोगो की तलाश भिओ पुलिस कर रही है।
इनके सट्टा लगाने का तरीका बिलकुल अलग था। यह एक साईड पर आईडी बनाकर उसके माध्यम से लॉगिन करके सट्टा लगाते थे। अब पुलिस इनके पूरे नेटवर्क को खंगालने पर लगी हुई है। साथ ही लोकल कौन कौन लोग इस काले कारोबार से जुड़े हुए है उनपर निगाह रखे हुए है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि इस धंधे में लिप्त फरार तीनो अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। साथ ही पुलिस टीम की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए खुलासा करने वाली रुद्रपुर पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस के सट्टा कारोबार के खुलासे से सट्टे के धंधे बाज़ो में खलबली मची हुई है। देखना यह होगा पुलिस इस पूरे मामले में ओर नया क्या खुलासा करेगी।