
– नीरज कुमार
धारचूला – धारचूला के दारमा घाटी के सोन गांव निवासी आईटीबीपी में तैनात कमांडेट रतन सिंह सोनाल ने अपने एक साथी आईटीबीपी के उप सेनानी अनूप नेगी के साथ 25 सितंबर के सुबह 7:30 बजे दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत नेपाल गोरखा आँचल के मनासलू पर्वत (8163 मीटर) में विजय प्राप्त की।
साथ ही इस ख़ुशी में भारत माता के जयकारे के साथ देश का तिरंगा और आईटीबीपी का झंडा बड़े शान से फहराया। उनकी इस सफलता पर आईटीबीपी और सीमान्त के लोगो मे खुशी की लहर छायी है।

बेस केम्प से फोन में कमांडेट रतन सिंह सोनाल ने बताया कि 7 सितंबर को अभियान में आईटीबीपी के दो लोग और अन्य देशों के पर्वतारोही ने शुरू किया था। 25 सितंबर को आईटीबीपी के दो लोग सहित अन्य देश के 6 पर्वतारोही ने सफलता प्राप्त की।
बता दे प्रसिद्ध पर्वतारोही रतन सिंह सोनाल की ये चौथी 8 हजार मीटर से ज्यादे वाले पर्वत की सफल आरोहण है।