

देहरादून – विधायक राजकुमार ठुकराल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल की मंत्री मण्डल की बैठक में नजूल पर मालिकाना हक सम्बन्धित प्रस्ताव पास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कल की कैबिनेट बैठक से पूर्व आज उन्होंने आवास विभाग एवं अनुभाग से समस्त पत्रावलियों एवं औपचारिकताओं को पूर्ण करवा कर न्याय एवं गोपन विभाग से पास करवाई हैं और अन्य सभी सम्बन्धित पत्रावलियां को आवास सचिव शैलेश बगौली को सौंपा है l
विधायक ठुकराल का कहना है कि हजारों परिवारों की दुआएं अवश्य पूर्ण होंगी और कल मंत्री मण्डल की बैठक में नजूल पर मालिकाना हक सम्बन्धित प्रस्ताव अवश्य पास होगा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की भाजपा सरकार अध्यादेश लाकर वर्षों से नगरीय क्षेत्र में नजूल भूमि पर बसे नागरिकों को उनके स्वामित्व में पट्टा देकर व्यापक जनहित और न्यायसंगत ऐतिहासिक कार्य को पूर्ण कर एक स्थायी समाधान लाएगी l
विधायक ठुकराल ने बताया उनकी माँग पर मुख्यमंत्री के आदेश विगत 7 सितंम्बर को हुए और अब कल ही नजूल भूमि के मुद्दे का प्रस्ताव मंत्री मण्डल की बैठक में रखा जा रहा है प्रस्ताव पारित होने के बाद इस मामले में अध्यादेश जारी कर मामले का स्थाई समाधान होगा और दशकों से नजूल भूमि पर मालिकाना हक की आस लगाये बैठे हजारों परिवारों को मालिकाना हक दिया जायेगा।