

काशीपुर – चुनावी दंगल 2022 की सुगबुगाहट के साथ ही अब अन्य संगठन भी सक्रिय होने लगे है, चुनावों में मुख्य भुमिका निभाने वाले व्यापारी संगठन भी चुनावों से पहले सक्रिय होकर अपने संगठन का विस्तार करने लगे है।
वहीं कुमाऊं में भी प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने इसकी शुरुआत करते हुए काशीपुर में युवा संगठन को जोडते हुए नयी कार्यकारिणी का गठन किया, कुमाऊं मण्डल प्रभारी अश्वनी छाबडा ने सभी पदाधिकारियों को माला पहना कर स्वागत किया साथ ही पूरे कुमांउ में युवा व्यापारियों को जोडने के लिए सभी नगर अध्यक्षों को निर्देश भी दिये, साथ ही उन्होने बताया कि कोरोना काल में संकट से जूझ रहे व्यापारियों की समस्याओं के लिए जल्द ही रुद्रपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
व्यापारियों के इस सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया जायेगा, छाबडा ने बताया कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों का हुआ है, लेकिन सरकार ने किसी तरह की राहत व्यापारियों को नहीं दी है, जिसके लिए अब व्यापारी सरकार के सामने अपनी समस्याएं रख कर समाधान की बात रखेंगे।