
बाजपुर – तहसील क्षेत्र के ग्राम नरखेड़ा में नाले का निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क के कार्य को रोकते हुए सड़क पर धरना देकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने नाले का निर्माण न होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है।
बता दे कि बाजपुर के ग्राम नरखेड़ा में लोगो के घरों से निकलने वाला गंदा पानी गांव में नाले के न होने से सड़कों पर जमा रहता है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाले के निर्माण की मांग को लेकर कई बार ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन ग्रामीणों की समस्या की ओर अधिकारी और नेताओं का जरा भी ध्यान नहीं जा रहा है। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क के कार्य को रोक कर सड़क पर धरना देते हुए शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इतना ही नहीं ग्रामीणों ने नाले का निर्माण ना होने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर पानी जमा होने से डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़क पर पानी की वजह से कई बार छोटे बच्चे पानी में गिर कर चोटिल भी हो चुके हैं। वही जब इस मामले में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नाले के निर्माण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।