
किच्छा – विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा-पंतनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का दु:ख उनका अपना दु:ख है। आम जनता के दु:ख में वो उनके साथ हमेशा खड़े हैं। विधायक ने तराई केन्द्रीय वन प्रभाग से आए तीन-तीन लाख रुपए के चेक दो परिवारों को वितरित किए। दोनों परिवारों को यह चेक उनके परिवार के एक-एक सदस्य की मौत सांप के काटे जाने से होने के लिए दिया जा रहा है।
बुधवार को अपने किच्छा स्थित आवास पर विधायक शुक्ला ने कहा कि वे किच्छा-पंतनगर विधानसभा के विकास के लिए वचनवद्ध हैं। क्षेत्र में चौमुखी विकास के अपने वादे पर खरा उतरते हुए उन्होंने कई विकास कार्य कराए हैं। जिनमें मॉडल डिग्री कॉलेज, पेयजल योजना से बंडिया में पानी की बड़ी टंकी का निर्माण, पंतनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति, सिरौली तथा लालपुर को नगर पंचायत बनाने तथा नगला को इसकी स्वीकृति दिलाने समेत किच्छा-नगला मार्ग के लिए धन की स्वीकृति कराने के विकास कार्य अहम हैं। विधायक ने बताया कि शिमला पिस्तौर निवासी घनश्याम पुत्र हरीश चंद व गोल गेट नगला निवासी पुष्पा देवी पत्नी धन सिंह ने उन्हें उनके पुत्र के सांप द्वारा काटे जाने से मौत होने की सूचना दी तो उन्होंने वन प्रभाग से वार्ता कर दोनों परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये के चेक दिलवाए हैं। चेक मिलने पर दोनों परिवारों ने विधायक शुक्ला का आभार जताया है। वहां उनके साथ वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह, वन दरोगा शशिवर्धन अधिकारी, सभासद संदीप अरोरा, शोभित शर्मा, सचिन सक्सेना, सरन संधू, देवेंद्र शर्मा, चंदन जायसवाल आदि मौजूद थे।