
रुद्रपुर – कांग्रेस में चर्चित और कद्दावर नेता रहे नन्द लाल कांग्रेस छोड़ ताज़ा ताज़ा आम आदमी पार्ट्री में जाने के बाद लगातार अपनी अदभुत विरोध की शैली से आम आदमी पार्टी का कुनवा बड़ाने में लगे हुए है।
नन्द लाल का कहना है कि बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को उत्तराखंड की जनता सहन नहीं कर पा रही है। सत्ताधारी पार्टी ने विपक्ष को कमजोर कर दिया है। लेकिन अब नई शक्ति और ऊर्जा से आम आदमी पार्टी मुखर होकर आम जनता की आवाज़ बुलंद कर रही है। राज्य में आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और कार्यशैली को देखकर जनता आम आदमी पार्टी को अपना विकल्प के रूप में देख रही है।
आप नेता नंदलाल के नेतृत्व में रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 40 से दर्जनों युवाओं बुजुर्गों और माताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी की विचारधारा और कार्यशैली से लोग बहुत प्रभावित है। दिल्ली में हुए विकास कार्य गांव के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जानते हैं।
युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, सिकलाई गांव के लोगों ने कहा की भाजपा के शासनकाल में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। वही आम आदमी पार्टी युवाओं को रोजगार देने की एक बड़ी घोषणा की है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 6 माह मैं ही एक लाख सरकारी नौकरी देने का गारंटी दी है और जब तक नौकरी नहीं मिल पाती है तब तक प्रत्येक परिवार को ₹5000 प्रत्येक माह आम आदमी पार्टी की सरकार देगी।
अशोक और मनोज ने कहा कि हम लोग दिल्ली के सरकारी स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं से बहुत प्रभावित हैं जो कि दिल्ली सरकार वर्तमान में दिल्ली की जनता को मुहैया करा रही है । आप नेता नंदलाल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो जितने वादे किए गए हैं वह सभी पूरे होंगे क्योंकि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह धरातल पर करती है।
आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाली लोग अशोक मनोज विमला यशोधा कामरुनिशा फातिमा प्रेमलता राजकुमारी लक्ष्मी संगीता शीतल सोनिया सरस्वती सुनीता सुशीला रितिका राहुल पंकज सिकंदर दीपक,अमित गुडडू अली हुसैन विशाल नंदकिशोर जितेन्द्र धर्मेन्द्र रामजतन रश्मि सूरज चंदन प्रेमसिंह रवि मिठू जियालाल सांवरियाराम शंकर राजकुमार शिवकुमार शिवशंकर अब्दुल प्रमोद रिज़वान दीपक अमित राधिका सोहन राजमती दशरथ आदि लोग थे ।