

काशीपुर – प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय खोले गए हैं। जहां सरकारी विद्यालयों में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है।
आप को बता दे कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उत्तराखंड में कक्षा 1 से 5 तक के सभी विद्यालय लंबे समय से बंद पड़े हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कम होने पर पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय खोले गए थे ओर दसरे चरण में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों को खोला गया था।
वही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी गिरावट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों को खोलने का फैसला लिया था। इसी के चलते सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए बाजपुर में विद्यालय खोले गए हैं। जहां स्कूलों में आने वाले बच्चे मास्क पहनकर कक्षा में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूल में आने वाले बच्चों को सैनिटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग करने के उपरांत ही विद्यालय में आने की अनुमति दी जा रही है।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए विद्यालयों को खोला गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभिभावकों से अनुमति मिलने के बाद ही विद्यालयों को खोलने का फैसला लिया है। साथ ही अरविंद पांडे ने यह भी बताया कि अधिकारियों को विद्यालयों में कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।