

रुद्रपुर – यहां काशीपुर रोड पर स्थित आवासीय कालोनी सामिआ लेक सिटी के मार्केटिंग कार्यालय में आज सामिआ ग्रुप का 19वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमे कंपनी के 19 वर्ष पूर्ण होने पर केक काटा गया। कंपनी के मार्केटिंग कार्यालयों को गुब्बारों से सजाया गया था।

आपको बता दे कि सामिआ इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड नाम से 2002 में रियल स्टेट कंपनी की स्थापना ई० जमील अहमद खान ने की थी। उन्होंने नोएडा,ग्रेटर नोएडा,हापुड़,लखनऊ,अलीगढ़ के अलावा उत्तराखंड के भीमताल और रुद्रपुर में आवासीय कालोनी विकसित की। अभी भी कई योजनाओ पर कार्य चल रहा है। सामिआ ग्रुप के सभी मार्केटिंग कार्यालयों में सामिआ ग्रुप का फाउंडेशन डे मनाया गया और मिष्ठान वितरित किया गया।

इस अवसर पर कंपनी के सीएमडी जमील अहमद खान ने कहा कि सामिआ ग्रुप के फाउंडेशन डे सभी सामिआ ग्रुप से जुड़े कर्मियों,
ठेकेदारों आवासीय कालोनी में रहने वाले रेजीडेन्स को बधाई देते हुए उनका आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक सहयोग से सामिआ ग्रुप प्रगति कर रहा है,भविष्य में रियल स्टेट के क्षेत्र में सामिआ ग्रुप नये सोपान अर्जित करेगा।
वही सामिआ ग्रुप के डायरेक्टर सगीर खान ने अपने शुभकामना सन्देश में सभी लोगो को बधाई देते हुए कहा कि सामिआ ग्रुप सभी के सहयोग और आर्शीवाद से 19 वर्ष पूर्ण कर चुका है।
रुद्रपुर में गगन वाही ने कहा कि सामिआ लेक सिटी जैसी बड़ी कालोनी राज्य में कोई नहीं है,आने वाले समय में यह कालोनी काफी प्रगति करेगी। रेजिडेंट विकास कक्कड़ ने सामिआ ग्रुप के फाउंडेशन डे पर सभी कर्मचारियों एवं आवासीय कालोनी में रहने वाले निवासियों को बधाई दी।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रबंधक चमन सिंह गुर्जर,गौतम रमोला,अजय चौधरी,आकिल मलिक,सैफ,ओसामा अलमास, दुष्यंत यादव,
रामेश्वर यादव,समीर,तस्लीम के अलावा के सी भट्ट, मनदीप वर्मा प्रधान पति,विकास कक्कड़,सचिन त्यागी,बदरुल इस्लाम सहित तमाम कालोनी के निवासी सम्मलित थे।