
किच्छा – क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कैंप कार्यालय में 16 लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से प्राप्त 2.55 लाख रुपये के चेक वितरित किए। विधायक शुक्ला ने बताया कि बेटियों की शादी व बीमारी के इलाज के लिए किच्छा विधानसभा के 16 लोगों ने उनके पास मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता दिलाने के लिए आवेदन किया था। आवेदन पत्र शासन को भेजे गए थे।
आवेदन स्वीकृत होने के बाद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आए 2.55 लाख रुपये के चेक प्रतापपुर निवासी रेनू दुबे, ग्राम कठर्रा निवासी अशफाक अली, सुनहरी किच्छा निवासी वीरो, खुरपिया निवासी सुशीला देवी, ग्राम बरी तहसील किच्छा निवासी मिजइन, अजीतपुर निवासी गंगा देवी, महाराजपुर निवासी नन्ही देवी, शहदौरा निवासी वशीर, कनकपुर निवासी सरस्वती, कनकपुर निवासी झरना, फिरोजपुर निवासी इश्तियाक अहमद, राघव नगर निवासी पुष्पा देवी, ग्राम कठर्रा निवासी ज्ञानेंद्र, धोराडाम निवासी सुखविंदर सिंह, वार्ड 5 बंडिया निवासी हरजिंदर सिंह व वार्ड 16 मिथिलेश को वितरित किये गए। इस दौरान विधायक शुक्ला ने कहा कि कि उनका काम क्षेत्र की सेवा कर लोगों की मदद करना है, जिसे वे पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं। वे किच्छा के हर गरीब के साथ उनके हर सुख दुख की घड़ी में उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कल्याणकारी नीतियों का लाभ आम जनता को मिल रहा है। जनता भाजपा के शासन काल में काफी खुश है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को दोबारा सत्तासीन करेगी। वहां पर विजेंद्र यादव, वंदना कुशवाहा, चंदन जायसवाल, संदीप अरोरा, गुलशन सिंह, शोभित शर्मा, विवेक राय, भूपेंद्र नेगी, प्रकाश पंत, महेंद्र पाल, गोल्डी गोराया, राकेश गुप्ता मौजूद थे।