

काशीपुर – पुलिस से जुड़ी शिकायतें और उनके समाधान के लिए काशीपुर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां जन प्रतिनिधियों ने पुलिस से जुड़ी कई शिकायतों को रखते हुए उनके समाधान की मांग की, विशेष तौर पर ट्रैफिक से जुड़ी समस्याएं और सीपीयू द्वारा बाजार के अंदर भीड भाड वाले इलाकों में चालानी कार्यवाही का भी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने जमकर विरोध किया।
जनप्रतिनिधियों का कहना था कि हाईवे पर या शहर से बाहर ही सीपीयू को खडा होना चाहिए, जबकि बाजार के अंदर भीड़भाड़ वाले इलाके में हेलमेट को लेकर चालान नहीं करना चाहिए, इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों ने ट्रैफिक की समस्या के समाधान की बात रखते हुए भी पुलिस से जल्द व्यवस्था ठीक करने की बात कहीं।
वहीं इस मौके पर समस्याओं के निराकरण के लिए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीआईजी कुमाऊं रेंज निलेश आनन्द भरणें ने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द ही निराकरण की बात कहीं, उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा से जुडे जनपद की सीमाओं पर चौकसी बढाई जाएगी, आने वाले चुनावों को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों के जनपद के कप्तानों से भी सम्पर्क किया जाएगा, जिससे बेहतर तालमेल के साथ दोनों प्रदेशों के बीच किसी तरह कि असमाजिक गतिविधि को रोका जा सकेगा।
वहीं पत्रकार वार्ता करते हुए डीआईजी भरणे ने कहा कि कई जगहों पर नई चौकियां बनायी जाएंगी जिससे लोगों को पुलिस की आसानी से सहायता मिल सकेगी, वहीं उन्होने कहा कि पुलिस के अधिकारी यदि फोन नहीं उठाते हैं तो उनके खिलाफ भी ठोस कार्यवाही की जाएगी।