

ऊधम सिंह नगर – उत्तराखंड के विधान सभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में राजनीतिक उथल पुथल होना शुरू हो गयी है। इस उथल पुथल में कांग्रेस, बीजेपी ओर आम आदमी पार्टी सभी जगह ये ही हाल है। जबकि कांग्रेस दावे के साथ कह रही है कि जो लोग बीते समय मे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए थे अब वह सभी घर बापसी करेंगे। जिनके लिए दरवाज़े खुले हुए हैं, तो वहीं कांग्रेस से आये बीजीपी में यशपाल आर्य ने इस बात को सिरे से ख़ारिज करते हुए बीजेपी का एक सिपाही बता रहे है।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। यही कारण है कि कई नेता अपनी पार्टियों को छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि विधानसभा 2017 के चुनावों में ऐसा राजनीतिक उथलपुथल हुई थी कि जिसका किसी को अंदाजा भी नही था। कांग्रेस के 9 विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा था। जिन्होंने सभी पार्टियों का राजनीतिक समीकरण ही बदल कर रख दिया था।
एक फिर ऐसा ही बदलाव होने के अंदाजा लागाया जा रहा है जिसका अंदाजा पिछले दिनों उमेश शर्मा काऊ के बयानों से लगाया जा सकता है, जहां इनके दो साथी जो कि बीजेपी में कैबिनेट मंत्री के पद पर काबिज़ हैं, एक हरक सिंह रावत ओर दूसरे सतपाल महाराज ने भी काऊ का समर्थन किया है। उसके बाद से राजनीतिक गलियारों में अलग अलग कयास लगाए जा रहें हैं।
वही सूबे के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने इस मामले को सिरे से ख़ारिज कर दिया है उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि दरवाज़े खुले हैं उन्हीं से जानकारी लो और कहा कि मैं बीजेपी का सच्चा सिपाही हूँ यदि कोई ऐसी दिक्कत होगी तब हमारी हाई कमान है उनसे शिकायत करेंगे फिलहाल ऐसा कोई मामला नही है।
कांग्रेस की प्रदेश मीडिया प्रभारी शिल्पी अरोरा से जब बात की तब उन्होंने बताया कि जिनते साथी रास्ता भटक कर बीजेपी में गए थे, वह सभी घर वापसी करेंगे। लगातार बीजेपी में कांग्रेस से आये लोगो को नही पचा पा रही है. वह लोग लगातार बीजेपी से परेशान हैं वह जल्द ही घर बापसी करेंगे।
वही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दाबेदार अजय कोठियाल ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस बीजेपी में दलबदल की राजनीति चल रही है, वह अपने अपने कार्यकर्ताओं को बचाने में लगे हुए हैं। दोनों ही पार्टियां अपने अपने विधायकों पर भरोसा नही कर पा रहीं हैं।