– बबलू
रुद्रपुर – एचपी कंपनी के कर्मचारियों ने कपनी के गेट पर किया जोरदार प्रदर्शन बाईक रैली निकाली और जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को संबोधित ज्ञापन सौंपा, एचपी कंपनी के दर्जनों कर्मचारियों ने सिडकुल स्थित कंपनी के मुख्य गेट पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया, इस के उपरांत उन्होंने सिडकुल से जिला मुख्यालय तक रैली निकाली और जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
वहीं असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि एचपी कंपनी एक षड्यंत्र के तहत पंतनगर स्थित कंपनी को बंद कर हजारों मजदूरों के पेट पर लात मारने का प्रयास कर रही, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष से बातचीत कर इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा।
वहीं एचपी मजदूर संघ के अध्यक्ष विनीत कुमार कपिल ने कहा कि एचपी कंपनी कोरोना काल का खौफ दिखाकर कंपनी को यहां से चेन्नई शिफ्ट का षड्यंत्र रच रही है,जिसे किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वहीं उन्होंने जिला अधिकारी रंजना राजगुरु को ज्ञापन सौंपा कर न्याय की गुहार लगाई, डीएम ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।