
काशीपुर – उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले की काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक चौपड़ बिछने लगी है। जहाँ सत्ताधारी भाजपा इस सीट पर फिर से कब्ज़ा जमाने के लिये मज़बूत उम्मीदवार ढूंढ रही है और पूर्व सांसद बलराज पासी का इस क्षेत्र में आवागमन बढ़ गया है, वही अब कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम उछाला जा रहा है। पिछले काफी समय से आम आदमी पार्ट्री के दीपक बाली भी सशक्त उम्मीदवार के रूप में उभर रहे थे।
लेकिन बड़े दिगज्जो के अखाड़े में कूदने की चर्चाओं से उनके अरमानो पर पानी फिरता नज़र आ रहा है। कोई भी राजनीतिक दल चाहे वो भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियां हर सीट पर जीत के लिए ‘जिताऊ और टिकाऊ’ प्रत्याशी की तलाश में जुटे हैं, कभी कांग्रेस का गढ रही काशीपुर सीट पिछले लम्बे समय से भाजपा के कब्जे में है, जहां कांग्रेस अपनी गुटबाजी और खेमेबाजी के चलते कभी उभर ही नहीं पायी, वहीं सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार कई दावेदारों के अरमानों पर पानी फिर सकता है, क्योंकि कांग्रेस वापस काशीपुर विधानसभा सीट से ऐसे चेहरे को सामने उतार सकती है,जो काशीपुर सीट पर जीत दर्ज करा सकता है।
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि हरीश रावत काशीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड सकते हैं, हरीश रावत के काशीपुर से चुनाव लडने की चर्चाओं से कई दावेदारों ने दावेदारी छोड दी तो कुछ अपने अरमानों को दबाये बैठे हैं, वहीं गुटबाजी का दंश झेल रही काशीपुर नगर कांग्रेस सीएम के चेहरे को काशीपुर से चुनावी मैदान में लडाने के लिए एकजुट भी दिख रही है।
लेकिन अभी हरीश रावत के नाम पर सिर्फ यह कयास ही लगाये जा रहे है।
देखना होगा कि हॉट बनती काशीपुर में किसको टिकट मिलता है और कौन सा राजनीतिक दल जीत का सेहरा पहनता है ?