
काशीपुर – भाजपा के वरिष्ठ नेता और नैनीताल से पूर्व सांसद बलराज पासी के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती दिलचस्पी से राजनीतिक हलचल मच गई है। क्या बलराज पासी अगला विधानसभा चुनाव काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से लगेंगे ? पासी के इस राजनीतिक पासे ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मदवारो की धड़कने बड़ा दी है।
वैसे काशीपुर इन दिनों जिले की सबसे हॉट सीट के रूप में उभर रही है,वर्तमान अकाली कोटे से बने भाजपा विधायक हरभजन सिंह की इस बार टिकट काटना तय है। अकाली दल से दरार के बाद अब वो यहां से अपनी पार्टी का उम्मीदवार खड़ा करना चाहती है। हालांकि लोकल कई भाजपा नेता दावेदारों के शुमार है और हाई कमान के सामने अपनी दावेदारी पेश कर चुके है। लेकिन पासी के अचानक चुनाव मैदान में उतरने की सम्भावनाओ से अन्य दावेदारों की नींद उडी हुई है।
तराई क्षेत्र की भाजपा की सबसे अहम और मजबूत सीट माने जाने वाली काशीपुर विधानसभा में इस बार चुनावी दंगल कई रंग दिखने वाले है, जो प्रदेश की राजनीति में कई बडी हलचल पैदा कर सकते है, सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये है कि यहां दावेदारों की लम्बी फेहरिसत में भाजपा कई बडे चेहरे शामिल है, जहां चार बार के विधायक हरभजन
सिंह चीमा भले ही मोदी के एज फेक्टर में सेट नहीं बैठते है साथ ही अकाली गठबंधन का किनारा करना भी इसकी बड़ी वजह है। संघ के करीबी बलराज पासी को काशीपुर से लड़ाने के संकेत मिलने लगे है,हालांकि पासी इस बात से इंकार कर रहे है।
अब देखना होगा कि होगा कि क्या भाजपा का टिकट मिलने पर पासी को अन्य दावेदार चुनाव लड़ाएंगे या काशीपुर भाजपा में विद्रोह का झंडा बुलंद होगा। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि राजनीति का पासा कहा पड़ता है।