
बाजपुर – हादसे तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन आज लापरवाही से तेज़गति डम्पर चालक की ऐसी दुर्घटना लाईव दिखाते है,जिसने न केवल अपनी लापरवाही से एक कार को सड़क की उछाल दिया बल्कि उसकी लापरवाही से एक ई-रिक्शा चालक की जान पर बन आई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
डम्पर की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार सड़क की एक दिशा से उछल कार सड़क की दूसरी तरफ जा घुसी। साथ ही इस हादसे में ई-रिक्शा भी चपेट में आ गया,जिससे उसका पूरा रिक्शा ही दबकर चकनाचूर हो गया। टक्कर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,जबकि ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। आप लाईव हादसे का वीडियो देख कर अंदाज़ा लगा सकते है कि हादसा कितना भीषण था। लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई बल्कि बड़ा हादसा होने से बच गया।
यह हादसा ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के ग्राम महेशपुरा में घटित हुआ। तेज़ गति डम्पर ने कार को उछाल दिया जिससे वो दूसरी तरफ उछल कर रुक गई। कार के आगे चल रहे ईरिक्शा चालक भी तेज़ गति डम्पर की चपेट में आ गया जिससे वो घायल हो गया। डम्पर चालक मौके से डम्पर छोड़ कर फरार हो गया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मानपुर निवासी हरदेव सिंह अपनी पत्नी के साथ बाजपुर के ग्राम महेशपुरा आ रहे थे। जहां गदरपुर से काशीपुर की ओर जा रहे डंपर ने पहले कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद डंपर ने ई-रिक्शा को भी चपेट में ले लिया। जिससे ई रिक्शा चालक वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही घायल वसीम के भाई नईम ने आरोप लगाया है कि जब वह घटना की शिकायत करने दोराहा पुलिस चौकी में पहुंचा तो चौकी में तैनात एक सिपाही ने उसके साथ मारपीट कर उसे चौकी से भगा दिया।
सीओ वंदना वर्मा का कहना है कि पुलिस ने डंपर को पकड़ लिया है, वाहन चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। वही उन्होंने घायल चालाक के भाई के साथ मारपीट करने की घटना को नकार दिया।
जो भी हो इस हादसे से ईरिक्शा चालक के परिवार के सामने आजीविका और और घायल के इलाज के समस्या हो गई है। ऐसे में इंडिया नज़र लोगो से अपील करता है कि वो घायल निर्धन ई रिक्शा चालक की सीधे मदद करे।