

काशीपुर – अवैध कॉलोनाइजरों की नींद उड़ी हुई है,प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है, अब तक 64 कॉलोनाइजरों को जारी नोटिस के एवज में 34 के खिलाफ प्रशासन ने ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी कर दिये है। जिसमें से कुछ लोगों ने प्रशासन के अनुसार सेटिलमेंट भी कर दिया है, वहीं अब प्रशासन सख्त रवैया अपनाने के मूड में है। जिसके चलते प्रशासन की जेसीबी अवैध कॉलोनियों पर निशाना साधे हुए है। कभी भी बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
काशीपुर के विनियमित क्षेत्र में में प्राधिकरण के मानकों की धज्जियां उडाने वाले कोलोनाईजरों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाही के चलते दो कोलोनियों को धवस्त कर दिया गया है, वहीं ऐसे अवैध निर्माणों की एक लम्बी लिस्ट तैयार कर उन्हें नोटिस जारी किये गये है।
एसडीएम आकाँक्षा वर्मा का कहना है कि यदि नोटिस प्राप्त होने पर जल्द ही सेटेलमेंट करके समाधान नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। ऐसा ही अवैध कोलोनियों को काटने वालो के साथ भी किया जायेगा। जिन्होंने मानकों का बिलकुल ही पालन नहीं किया। अगर किसी मामले में सेटेलमेंट के जरीये शुल्क जमा नहीं किया जाता है, तो जल्द ही उन कोलोनियों पर भी बुल्डोजर चलाने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है, प्रशासन अभी लगातार ही कोलोनाईजरों को रिमांइन्डर देकर शुल्क जमा करने की चेतावनी दे रहा है।