

काशीपुर – कोरोना काल में लोगो का रोजगार चले जाने के बाद ऊधम सिंह नगर की महिलायों ने आपस के पैसे जमा कर एक ऐसी पहल की है, जो कि स्वरोजगार को बढ़वा देती है और इस महिला समूह की चारो तरफ तारीफ हो रही है। जनपद के काशीपुर में नई किरण स्वयं सहायता समूह के द्वारा चौलाई के लड्डू बना कर महिलायों को रोजगार देने का काम किया है। काशीपुर मेयर उषा चौधरी ने इस समूह को हाईटेक कर स्वरोजगार को बढ़ावा दिया है।
कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को झगझोर कर रख दिया था। हर व्यक्ति पर आर्थिक संकट के बादल छा गए थे। इसी बीच काशीपुर की कुछ महिलायों ने आपस में पैसे जमा कर एक ऐसी पहल की जो कि काबिले तारीफ है। जहां कोरोना के दौरान महिलायों को सहायता देने के लिए कुछ महिलाओं ने एक समूह नई किरण स्वयं सहायता समूह शुरू कर दिया। जिसमें दर्जनों महिलायों को रोजगार मिलना शुरू हो गया, क्यों कि इस चौलाई के लड्डुओं को बाजार में खूब पसंद किए जाने लगा।

जिन महिलाओं का कोरोना काल मे रोजगार छिन गया और परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए उस वक्त ये महिला समूह उनके लिए बरदान साबित हुआ। जिसमें जिन महिलाओं का कोरोना काल के रोजगार चला गया था उन्हें यहां एक रोजगार भी मिला और परिवार का पालन पोषण भी हुआ है जिसको बढ़वा देने के लिए नगर निगम की मेयर उषा चौधरी ने हाथ आगे बढ़ाए ओर इस उत्पादक को हाईटेक किया है।
नगर निगम काशीपुर की मेयर उषा चौधरी ने कहा कि महिलायों ने जो ये कार्य किया है वह बहुत सहरानीय कदम है। कोरोना काल मे आई मुसीबत के समय महिलाओं को एक रोजगार मिला है जिससे आज इस उत्पादन को हाईटेक करने का सौभाग्य मिला है। इन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के स्वरोजगार भारत के सपने को साकार किया है और जो भी हमारी तरफ़ से सहायता सम्भव होगी वह हर हालत में मिलेगी।
नई किरण स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रजनी चन्द्रा ने बताया कि कोरोना काल के समय हम लोगो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिस दौरान हम महिलायों ने आपस के पैसे जमा करके इसका उत्पादन किया जिसमें लोग बाजार के खूब पसंद किया। जिसको लेकर रोजगार छीनने वाली महिलायों को रोजगार मिल ओर उनके परिवार का भरण पोषण हो सका।