

बाजपुर – उप जिलाधिकारी कार्यालय में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब नवनियुक्त उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी ने अधिवक्ताओं से एक बैठक के दौरान मिलने से मना कर दिया। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी के न्यायालय का भी बहिष्कार किया।
बता दें कि बाजपुर में नवनियुक्त उप जिलाधकारी राकेश तिवारी वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में अधिवक्ता उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी से मिलने पहुंचे। जहां उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी ने बैठक के चलते कुछ समय के बाद मिलने की बात कही। जिससे अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे और उप जिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज सिंह राणा ने कहा कि नवनियुक्त उप जिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक उप जिलाधिकारी द्वारा अपना व्यवहार सही नहीं किया जाएगा तब तक अधिवक्ता उप जिलाधिकारी द्वारा लगाई जाने वाली अदालत का बहिष्कार करेंगे।
वहीं उप जिलाधकारी राकेश तिवारी ने कहा कि बैठक के चलते अधिवक्ताओं को कुछ समय बाद मिलने की बात कही गई थी। ऐसे में कुछ अधिवक्ता नाराज हुए हैं जिन्हें मना लिया जाएगा।