
– मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी – हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी में तैनात एक दरोगा द्वारा 6 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बच्ची के माता-पिता ने छेड़छाड़ की घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद बच्ची के माता पिता और पड़ोसियों ने दरोगा की जमकर पिटाई कर दी । दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी दरोगा मुखानी थाना क्षेत्र में रहता था और पास के ही रहने वाली एक बच्ची से पिछले 2 महीनों से छेड़छाड़ कर रहा था। आज सुबह जब दरोगा ड्यूटी के बाद अपने घर पहुंचा तो पास के दुकान पर बच्ची से छेड़छाड़ करने लगा, जिसका परिजनों ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली जिसके बाद परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

वही बच्ची के परिजनों ने मुखानी थाना में आरोपी दरोगा के खिलाफ तहरीर सौपी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। वही एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेश पर उक्त दरोगा को निलम्बित कर दिया गया है। अब दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वही अब आरोपी दरोगा से मारपीट करने वालो के विरुद्ध भी कार्यवाही किये जाने की बात कही जा रही है,एसपी सिटी जगदीश चंद का कहना है कि यदि इस मामले में कोई तहरीर आयेगी तो उस पर भी कार्यवाही की जायेगी।