

किच्छा –आज अपने आवास पर विधायक राजेश शुक्ला ने साप्ताहिक जनता दर्शन कार्यक्रम में आये सैड़ों क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं व लाभान्वित लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत आकर्थिक सहायता के चैक वितरित किये।
शनिवार की सुबह विधायक शुक्ला किच्छा में आवास विकास स्थित अपने कार्यालय पहुंचे जहां मौजूद फरियादियों की समस्याओं को उन्होंने धैर्य पूर्वक सुना और उसका निस्तारण किया। विधायक शुक्ला ने 13 लाभान्वितों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चेक वितरित किए हैं।
नई बस्ती जवाहरनगर के दर्जनों लोगों ने रवि कुमार जोशी के साथ मिलकर जल निकासी की समस्या से अवगत कराया, बंडिया नदी पार से विशाल शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त न मिलने से अवगत कराया, खटीमा सीसैया मेलाघाट से दीनदयाल के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों लोगों ने राजस्व गांव से संबंधित पत्र विधायक राजेश शुक्ला को सौंपा, ग्राम प्रधान भंगा विपिन शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने ग्राम भगा में राशन कार्ड का कैंप लगाने का निवेदन किया।
इस दौरान दीपक मिश्रा, स्वतंत्र राव, शोभित शर्मा, गुलशन सिंधी, विपिन शर्मा, मोहन लाल गंगवार, खेमकरण कश्यप, अभिषेक सक्सेना, देवेंद्र सिंह विर्क, देवेंद्र शर्मा, जसवंत सिंह, चंदन जायसवाल, संजीव गोहरा, गुरुचरण सिंह चन्नी, अंकित सिंह, बंटी सिंह, राजकुमार कोली, राजीव, सूरजपाल, पूजन चौधरी, छोटे गिरी, गिरीश, शम्भू, वेदपाल, देशपाल, सूरज कुमार, राम कोली, जितेंद्र गुप्ता, अमरनाथ कश्यप, भोला सक्सेना समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।