
किच्छा – तहसील परिसर के समस्त अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखकों ने आज विधायक राजेश शुक्ला को किच्छा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों को रुद्रपुर तहसील से हटाकर किच्छा तहसील में जोड़ने के लिए ज्ञापन सौंपा।
सौंपे ज्ञापन में अधिवक्तागण एवं दस्तावेज लेखको ने विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि जिला उधमसिंह नगर के किच्छा तहसील का विभाजन कर रुद्रपुर नई तहसील वर्ष 2015 में बना दी गई तथा किच्छा तहसील के पटवारी क्षेत्र लालपुर, कुरैया, कोठा, गंगापुर पटिया, लोहरी, लोहरा, खमरिया, रामेश्वरपुर जो किच्छा विधानसभा क्षेत्र में आते हैं।
उपरोक्त गांव को रुद्रपुर तहसील में सम्मिलित कर लिए जाने से किच्छा तहसील का क्षेत्र अत्यंत छोटा हो गया है तथा गांव को तहसील में सम्मिलित होने के कारण व्यापार में हानि एवं किच्छा के उन्नति एवं प्रगति में गिरावट आई है, किच्छा के विकास के लिए एवं उक्त गांव किच्छा तहसील में सम्मिलित किया जाना अति आवश्यक है.
उक्त गांवों को रुद्रपुर तहसील में सम्मिलित किए जाने से जनता में भारी रोष है। प्रार्थना पत्र सौंपने के बाद समस्त अधिवक्ता गण एवं दस्तावेज लेखक ने विधायक राजेश शुक्ला से आग्रह किया कि किच्छा क्षेत्र में आने वाले गांव को किच्छा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सम्मिलित किए जाने संबंधित कार्रवाई करने की कृपा करें।
विधायक राजेश शुक्ला ने समस्त अधिवक्ता गण को आश्वस्त किया कि उक्त मामले से उन्होंने राजस्व सचिव को अवगत कराया है, जल्दी ही संशोधित कर पुरानी तहसील किच्छा के विधानसभा क्षेत्र किच्छा में आने वाले गांव को तहसील किच्छा में जोड़ा जायेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में जीवन चंद जोशी, अरविंद कुमार शर्मा, रोहित शर्मा, महेश चंद सागर, दिनेश कुमार, अभिषेक शर्मा, श्यामसुंदर तिवारी, अमित जोशी, संदीप कुमार, शकील अहमद, रमाकांत शर्मा, सोनल कुशवाहा, नंदन, सुमित शर्मा, देवेंद्र शर्मा, ठाकुर प्रेम समेत दर्जनों अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक मौजूद थे।