

बाजपुर – नगर की रामभवन धर्मशाला में ओजस वेलफेयर सोसायटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के चिकित्सको द्वारा लोगो को परामर्श दिया जा रहा है, साथ ही लोगो को संस्था द्वारा निशुल्क दवाओं का वितरण किया जा रहा है।
बता दे कि बाजपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों और व्यवस्थाओं की कमी से लगातार जूझ रहा है। जिसका नतीजा है कि कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में लोगों को सही समय पर उपचार नहीं मिल पाने के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। जिसको ध्यान में रखकर शिक्षक रावेंद्र चौहान ने क्षेत्र के युवाओ के साथ मिलकर ओजस वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया। इसी के चलते ओजस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राम भवन धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ सीओ वंदना वर्मा ओर सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस दौरान शिविर में हृदय, हड्डी, शल्य, बाल, मस्तिष्क, दंत, त्वचा और स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा लोगो का उपचार किया गया। इस दौरान शिविर में संस्था द्वारा निशुल्क जांचे की गई ओर दवाओं का वितरण किया गया।
इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविर से लोगो को लाभ मिलेगा। संस्था अध्यक्ष रावेंद्र चौहान ने कहा कि संस्था द्वारा आगे भी इसी तरह के शिविर लगाकर लोगो की मदद करने का कार्य किया जाएगा।