

बाजपुर – नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ओर तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गया। जहां पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम हरसान निवासी नीलम का बीते 3 माह पूर्व बेरिया रोड निवासी हरपाल के साथ विवाह हुआ था। जहां अज्ञात कारणों के चलते नीलम की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहा पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर पंखे से लटके शव को नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में तहसीलदार राजेन्द्र सनवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ओर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।