
बाजपुर – किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने 20 गांव के भूमि प्रकरण मामले को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान जगतार सिंह बाजवा ने प्रदेश सरकार पर 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि को बहुराष्ट्रीय कंपनियों को देने की तैयारी करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि बाजपुर के किसान नेता जगतार सिंह बाजवा युवाओं के साथ तहसील कार्यालय में एकत्र हुए। जहां युवाओं ने 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने प्रदेश सरकार पर बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि को बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बेचने की तैयारी करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राजेंद्र सनवाल को सौंपा।
इस दौरान जगतार सिंह बाजवा ने कहां की प्रदेश सरकार की मंशा शुरू से सवालों के घरों में रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाजपुर के 20 गांव की भूमि को बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बेचना चाहती है जिसको लेकर सर्वे भी करा लिया गया है। उन्होंने कहा बाजपुर के किसान किसी भी कीमत पर अपनी जमीनों को सरकार को नहीं देंगे।