

बाजपुर – प्रगतिशील भोजन माता संगठन के नेतृत्व में भोजन माताओं ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर भगत सिंह चौक पर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। इस दौरान भोजन माताओं ने नगर में आक्रोश रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि प्रगतिशील भोजन माता संगठन की कोषाध्यक्ष समनदीप कौर के नेतृत्व में भोजन माता बाजपुर के भगत सिंह चौक पर एकत्र हुई। जहां भोजन माताओं ने न्यूनतम वेतन लागू करने, भोजन माताओं को स्थाई करने, अमानवीय शासनादेश रद्द करने और कोविड सेंटरों में कार्यरत रही भोजन माताओं को प्रोत्साहन राशि दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन दिया।
इस दौरान भोजन माताओं ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली। जिसके उपरांत भोजन माताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। इस दौरान प्रगतिशील भोजन माता संगठन की कोषाध्यक्ष समनदीप कौर ने कहा कि भोजन माताओं को महंगाई के दौर में मात्र दो हजार रुपए मानदेय दिया जा रहा है। जिससे भोजन माताओं को परिवार का पालन पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कई बार ज्ञापन देकर भोजन माताओं को 15 हजार रुपए वेतन दिए जाने की मांग की गई थी लेकिन अभी तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से भोजन माताओं को स्कूल से ना हटाए जाने और 15 हजार रुपे न्यूनतम वेतन लागू करने की अपील की है।