
– उवैस सिद्दीकी
हल्द्वानी – बरसात का मौसम है लिहाजा जंगली जानवरों का मूवमेंट अब बढ़ने लगा है। घने जंगलों के बीच लेपर्ड और हाथियों की दस्तक होने लगी है, हाथी तो ग्रामीणों के घरों तक आने लगे हैं। जिसको देखते हुए वन विभाग अलर्ट हो गया है।
तराई पूर्वी वन प्रभाग में दो हाथी कॉरिडोर है इसमें हाथियों का आवागमन बहुत ही ज्यादा है जिसको देखकर वन विभाग में ने करीब 6 किलोमीटर के दायरे में सोलर फेंसिंग लगा दी है, इसके अलावा वन विभाग एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए ट्रेनिंग मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए वन विभाग उनको कुछ उपकरण भी उपलब्ध करायेगा जिसकी तैयारी की जा रही है।
डीएफओ संदीप कुमार का कहना है कि इसके लिए तराई पूर्वी वन विभाग कुछ गांव का चयन भी करेगा, इस ट्रेनिंग के बाद ग्रामीण अन्य ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचने के गुर भी सिखाएंगे जिससे मानव वन्य जीव संघर्ष में कमी आ सके।