

काशीपुर – आम आदमी पार्टी भले ही आम जन की बात करती हो लेकिन उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में आम आदमी पार्टी के नेता अपना घर बनाने के लिये नदियों से अवैध खनन कराने के गंभीर आरोप में घिर गये है।
अब इस मामले में संज्ञान में आने पर प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर नेता जी के अवैध खनन की नापजोख शुरू कर दी है। नेता जी घर के बाहर जमा खनन की कोई अनुमति नहीं दिखा पाये है। यह अवैध खनन ढेला नदी से निकाल कर निजी कार्य के लिये उपयोग कर रहे थे। उपखनिज की पैमाइश के बाद इस पर पैनाल्टी की कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि काशीपुर के आप नेता जहां एक ओर एक बडे अवैध खनन के घोटाले के खिलाफ राजनैतिक लडाई लड रहे हैं, तो वही दूसरी ओर उन्ही की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ट नेता यूनुस चौधरी पर अवैध खनन के गंभीर आरोप लग रहे है। जानकारों का कहना है कि आप नेता यूनुस चौधरी पिछले कई दिनों से नदी से अवैध रुप से खनन करा रहे थे। इस उपखनिज से अपना निजी कार्य करा रहे थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद आप नेता के खेत में पडे उपखनिज की पैमाईश कर पैनल्टी की कार्यवाही की गई है।
काशीपुर की उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम को जांच के लिए भेज दिया गया और जल्द ही ठोस कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
वही इस मामले में जब आम आदमी पार्टी के नेता यूनुस चौधरी से फ़ोन पर उनका पक्ष लेने की कोशिश की तो उन्होंने फ़ोन काट दिया। जिससे उनका पक्ष नहीं पता चल सका है।