
– उवैस सिद्दीकी
हल्द्वानी – काठगोदाम स्थित कलसिया नाले के उफान पर आने के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ गया है। तो वही नाले के तेज बहाव के कारण कई घर कटाव की जद में आ गए हैं। यही नहीं बिजली के पोल भी अब गिरने की स्थिति में है। जिसके बाद एसडीएम ने नाले का निरीक्षण कर लोगों को घर खाली कर सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश दिया है।
एसडीएम ने बताया कि सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग से वार्ता कर नाले को जल्द नाले का काम किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि नाले में अचानक पानी आने से लगभग आधा दर्जन घर नाले के कटाव में आ गए हैं ऐसे में उन्हें डर सता रहा है कि रात में नाले में अगर ज्यादा पानी आता है तो उन्हें जान माल का बड़ा खतरा हो सकता है।