

रुद्रपुर – अपनी बेमिसाल प्रतिभा और फोटोग्राफी में अदभुत चित्रण करने की वजह से चर्चित रुद्रपुर के युवा फोटोग्राफर अमर गौतम ने फोटोग्राफी में एक और खिताब जीत लिया है और वो भी 35 अवार्ड इंटरनेशनल में टॉप 100 में स्थान पा कर अपना और अपने परिवार के साथ ही देश का नाम रोशन किया है।

आप को बता दे सामाजिक और प्राकृतिक चित्रकारी करने वाले अमर अपनी फोटोग्राफी की कला से बेहतरीन फोटो क्लीक करते रहे है। उनकी खींची गई फोटो को ऊधम सिंह नगर कॉफी टेबल पत्रिका में भी स्थान मिला और उनके चित्रों को सराहा गया।
अमर गौतम हमेशा खुश अलग करने की चाहत रखते है और इसी बीच उन्होंने 35 अवार्ड इंटरनेशनल रूस संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में 172 देश और 1,12,268 प्रतिभागी थे जिसमे 392 हज़ार फोटोज सम्मलित हुई थी। इसी प्रतियोगिता के टॉप 100 में अमर गौतम सांत्वना पुरूस्कार जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया।
संस्था की ओर से उन्हें ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है,उनको यह पुरूस्कार जीतने पर लोगो ने उन्हें बधाईया दे रहे है।