

काशीपुर – जिम्मेदारों की अनदेखी व तंत्र उदासीनता से चलते इन दिनों उत्तर प्रदेश जिला रामपुर के बॉर्डर पर खनन का अवैध खेल खेला जा रहा है। जो उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व का लाखों का चूना और कोसी नदी का अस्तित्व खतरे में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूपी के इस अवैध खनन के कारोबार में बदनाम उत्तराखंड होता हुआ दिखाई दे रहा है क्या है कि सीमाओं का यह खेल हमारी एक खास रिपोर्ट :-
काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र कोसी नदी से अवैध खनन करने की सूचनाएं लगातार सामने आ रही थी। जिसकी शिकायत आला अधिकारियों को भी की गई थी। जिसकी पड़ताल करते हुए जीरो ग्राउंड पर जाकर देखा गया तो काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र से
उत्तर प्रदेश जिला रामपुर की सीमाओं से जुड़ा हुआ है।
पुल के एक तरफ उत्तराखंड की सीमाएं तो दूसरी और उत्तर प्रदेश की सीमाएं हैं जहां पुल के एक तरफ उत्तराखंड की सीमाओं में हरियाली देखने को मिलेगी तो वही उत्तर प्रदेश की सीमाओं में गहरे गहरे गड्ढे देखने को मिलेंगे। कोसी नदी के इन गहरे गड्ढों को देखकर आप सहज अनुमान लगा सकते हैं कि किस तरीके से उत्तर प्रदेश के खनन माफिया प्रशासन के ऊपर हावी है और गहरे गड्ढों से करने के लिए किस तरीके से कौन सी नदी को पीले पंजों से नोचा गया।
खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार सरकारी तंत्र की उदासीनता गठजोड़ के चलते अवैध खनन के काले कारोबार को अंजाम दिया जाता है और जब उत्तर प्रदेश के अधिकारी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करने बॉर्डर पर आते हैं, तो खनन माफिया तुरंत उत्तराखंड के अंदर अपने वाहन ले आते हैं। जिसके चलते आईटीआई थाना क्षेत्र में अवैध खनन के रूप में बदनाम होता हुआ दिखाई दे रहा है।