
नई दिल्ली- नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के सांसदकेंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देशवासियों की उन्नति की कामना की है। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अजय भट्ट ने देश की सुख समृद्धि ,एकता और उन्नति की कामना की है। आज अजय भट्ट ने सुबह लालकिले पर प्रधानमंत्री के सम्बोधन से पहले उनका स्वागत भी किया।
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश के बंटवारे का दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाया गया और 15 अगस्त हमारे देश के स्वतंत्रता का प्रतीक है।
देशवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं। मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हर एक भारतवासी के लिए बेहद खास है इस दिन के लिए कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर देश को अंग्रेजो की गुलामी से आजादी दिलाई।