
किच्छा – आज़ादी के जश्न के 75वें स्वंतत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने आवास विकास स्थित विधायक आवास पर झंडारोहण किया उसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वजारोहण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लाल क़िले की प्राचीर से देश के सामने अगले 25 वर्षों तक के लिए कई संकल्प रखे, जिनकी पूर्ति के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ ज़रूरी है। एक सक्षम, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत के लिए पूरा देश संकल्पबद्ध होकर आगे बढ़ेगा। आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।
राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पूरे देश को एक नया भरोसा दिया है, जो हर भारतवासी की ज़िंदगी में सकारात्मक बदलाव का विश्वास देता है। हम सभी अपने-अपने कर्म क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का प्रतिबद्धता के साथ पालन करें, यही हमारा ‘राष्ट्र धर्म’ है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक पवन चोपड़ा, प्रधानाचार्य प्रकाश डिकतिया, वरिष्ठ विशेषज्ञ रवि फुटेला, केके भाटिया, पंकज पपनेजा, जिला प्रचारक नरेंद्र जी, मनमोहन सक्सेना, विवेक राय, देवेंद्र शर्मा, ओम तनेजा, प्रमोद ठुकराल, गोल्डी गोराया, राकेश गुप्ता, नितिन बाल्मीकि, सचिन वाल्मीकि, कुणाल बाल्मीकि, वीरेंद्र राठौर, अमरीक सिंह मंड, पप्पू खान, विजय यादव, देवेंद्र शर्मा, चंदन जयसवाल, रंजीत नगरकोटी, शुभाशीष बिष्ट, महेंद्र पाल ,आरती दुबे ,मधु गुप्ता ,जसवीर देवी मौजूद थे।