

किच्छा – ‘प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका-साथ,सबका-विकास,सबका-विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है, प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार में विकास कार्यों की गति थमने नहीं दी जाएगी।’
यह विचार क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने राज्य योजना के ₹89 लाख रुपए की लागत से ग्राम मिलक से सैजना को जोड़ने वाली 1 किलोमीटर मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किये।
इस अवसर पर ग्राम सैजना में पहुंचने पर ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने विधायक राजेश शुक्ला का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।
लोकार्पण अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा का सर्वांगीण विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है, विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य धरातल पर उतारे जा रहे हैं। विधायक शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में जनहित के कार्यों के लिए खुलकर धन खर्च किया जा रहा है, सरकार ने कोरोना काल में भी विकास कार्यों को थमने नहीं दिया, वर्तमान में पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर धरातल पर उतारा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी सरकार में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी, प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किच्छा विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा, रुके हुए विकास कार्यो को जल्द पूरा करा दिया जाएगा।
ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद ने ग्राम सैजना में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए जाने पर विधायक राजेश शुक्ला का आभार जताते हुए कहा कि पिछले जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार ग्राम सैजना की उपेक्षा की गई लेकिन विधायक राजेश शुक्ला के कार्यकाल में ग्राम सैजना में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं जिसके लिए समस्त ग्रामवासी विधायक राजेश शुक्ला के आभारी हैं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे विजेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा विकास को गति प्रदान की है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। विधायक राजेश शुक्ला के विकासपरक सोच के कारण ही किच्छा का परगनाधिकारी किच्छा बैठाना, किच्छा में आदर्श महाविद्यालय की स्थापना, हाईटेक बस अड्डे की स्थापना, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को पूरा करने के लिए धन अवमुक्त कराना जैसे ऐतिहासिक विकास कार्यों को गति प्रदान की है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमर खान, इफ्तिखार मियां, हेमू यादव, जजविंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिक मंसूरी, सुनील यादव, देवेंद्र मौर्य, यशपाल, मोनू यादव, अजीत पाल, विजेंद्र यादव, अनवर हुसैन, राशिद हुसैन, दीपक कश्यप, रिंकू कश्यप, ओम प्रकाश मौर्य, रिंकू, भूपेंद्र कश्यप, आरिफ मंसूरी, युसूफ मंसूरी, हरपाल यादव, उप प्रधान आलिम मौजूद थे।