

रुद्रपुर – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही आमजन से संवाद करते रहते है, आज उन्होंने उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में महिला समूह से वर्चुअल मोड़ में महिला सहायता समूह की नारी शक्ति से संवाद किया है। प्रधानमंत्री द्वारा 6 मिनट तक बेकरी ग्रोथ सेंटर के बारे में जानकारी ली गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने के बाद बेकरी ग्रोथ सेंटर की महिलाओ में काफी उत्साह देखने को मिला।
आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर स्थित महिला समूह नारी शक्ति से संवाद करते हुए कहा कि आज उनके अथक प्रयासों की ही देन है, जो उनका बेकरी ग्रोथ सेंटर आज इस मुकाम मे पहुचा है। उन्होंने कहा कि आठ माह में 10 लाख का शुद्ध लाभ कमाना अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने नारी शक्ति समूह की महिलाओ को बधाई भी दी।
इस दौरान संचालिका चन्द्र मणी दास ने बेकरी ग्रोथ सेंटर के बारे में प्रधानमंत्री को बारीकी से जानकारी दी,जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने संचालिका से प्रोडक्ट का ब्रांड नाम के बारे में सवाल पूछा कि क्या तीर्थ यात्री भी आपकी बिस्किट को खरीद कर अपने साथ ले जाते हैं ?
जिस पर संचालिका ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनका बिस्किट मार्केट में काफी अच्छा चल रहा है, यह तीर्थयात्रियों तक भी पहुंचेगा। इस बिस्कुट को बेहतर ढंग से बना कर बाजार में उतारने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री दिलचस्पी लेते हुए पूछा कि जब बेकरी का काम सुरु किया था, तब से लेकर अब तक महिलाओ की कितनी हालत सुधरी है। यही नही प्रधानमंत्री अंत मे कहा कि जब आप देश की महिलाओ के लिए प्रेरणा बनी है। सरकार लगातार प्रयास कर रही कि गाव ओर शहर की महिलाओ को समूह के साथ जोड़ कर रोजगार उपलब्ध कराए।
: इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहां कि उन्हें गर्व है कि उनके जनपद की महिला समूह के काम से प्रभावित हो कर,प्रधानमंत्री ने उनसे संवाद किया। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति समूह जनपद ही नही प्रदेश की महिलाओ के लिए प्रेरणा बनी है।
वही बेकरी ग्रोथ सेंटर की संचालिका चन्द्रमणि दास ने बताया कि आज पीएम से बात कर उन्हें ओर उनके समूह को काफी अच्छा लगा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आगे बढ़ने का मंत्र और महिलाओ को रोजगार से जोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि आगे भी वह ओर अधिक महिलाओ को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगी।