
– विक्की रस्तोगी
देहरादून – उत्तराखंड सरकार,अपने नगर निवासियों को एक बहुत बड़ा सौगात देने जा रही है।जिससे आप दाखिल खारिज, अपने घर बैठे ही करवा सकते है। दरअसल, जमीन खरीदना जितना ख़ुशी और गर्व महसूस करवाती है, उतना ही दाखिल खारिज (Mutation) प्रक्रिया को करते करते, हम परेशान हो जाते है साथ ही हमारा कीमती वक़्त बर्बाद भी हो जाता है। लेकिन अब यह सब बदल जाएगा।
सरकार, अब दाखिल खारिज की पूरी प्रक्रिया को नगर निकायों में ऑनलाइन करने जा रही है। जिसकी वजह से आप घर बैठे ही, म्युटेशन के लिए आवेदन भर सकते है। जिसके उपरांत आपको घर बैठे ही दाखिल खारिज प्राप्त हो जाएगी।
शहरी विकास निदेशालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पहले इस सिस्टम की, अच्छे तरीके से परीक्षण की जाएगी, जिसके बाद उसको जनता के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा।
जरुरी दस्तावेज़ और प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जान ले कि आप को कौन कौन से दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ेगी। सेल डीड की फ़ोटो, रजिस्ट्री की फोटो रजिस्ट्री नंबर के साथ, जमीन बेचने वाले और खरीदने वाले की आईडी प्रूफ़ की फोटो, आपको इनके वेबसाइट में स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
इसके बाद संबंधित निकाय की टीम, जमीन की इस खरीद फरोख्त की जांच पड़ताल करेगी। सब कुछ वेरीफाई होने के बाद, निकाय के तरफ़ से, जमीन खरीदने वाले व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर एक पेमेंट लिंक भेजा जाएगा। व्यक्ति को लिंक पर क्लिक करके, दाखिल खारिज की पेमेंट करनी होगी। जिसके बाद, उस व्यक्ति का दाखिल खारिज जारी कर दिया जाएगा। जिसको वह ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकता है।